India vs England 1st Test: R Ashwin achieves massive feat with Rory Burns' wicket | वनइंडिया हिंदी

2021-02-09 186

R Ashwin was among wickets as India bundled out Joe Root-led England for a paltry 178 in 46.1 overs in their second essay on the penultimate day's play of the first Test in Chennai on Monday. While England had a lead of 241 runs, they avoided enforcing the follow-on and batted for a long period, unexpected by many former cricketers.

चेन्नई के चेपक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की. अश्विन ने इस टेस्ट में ऐसा मुकाम पाया है जो बीते 100 साल में कोई भी स्पिन गेंदबाज हासिल नहीं कर पाया था. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए .

#RAshwin #RAshwinRecord #IndiavsEngland